Tuesday , September 17 2024

इटावा गणपति विसर्जन करने गया युवक पानी मे डूबा

आशीष त्रिपाठी

इटावा  गणेश चतुर्थी के बाद लोगों ने घर मे विराजमान किये गणेश को पूजा व ससम्मान यमुना में विसर्जित किया लोगों में गणपति बप्पा को विदा करते समय बेहद ही खुशी थी कि गणपति बप्पा अगले वर्ष दोबारा आएंगे व हमारी कोरोना से रक्षा करेंगे ।

जल प्रदूषण को ध्यान में रखते हुये करनपुरा निवासी कक्षा 4 के 10 वर्षीय छात्र शुभ कश्यप ने अपने द्वारा बनाये गये मिट्टी के बने गणपति को पूजा करने के बाद गणपति विसर्जित किया व समाज को जल प्रदूषण से नदियों को स्वच्छ रखने का एक अच्छा संदेश भी दिया। वहीं दूसरी तरफ कल शाम गणपति विसर्जन के समय ही यमुना तलहटी निवासी 28 वर्षीय श्यामवीर की यमुना में डूबने से मौत हो गई वह गहरे पानी मे विसर्जन के लिए उतरा था लेकिन फिर बाहर नही निकल सका देर शाम काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव नही मिल सका। मृतक के भाई राजवीर ने बताया कि मेरा भाई कल गणेश विसर्जन के समय यमुना में डूब कर मर गया है अब प्रशासन से यही निवेदन है कि कृपया उसको ढूंढकर हमे उसका शव देने की मेहरबानी करे। आज दूसरे दिन भी शव का कहीं पता नही चल सका है। टीटी चौकी प्रभारी विष्णु कांत तिवारी अपनी टीम के साथ श्यामवीर के शव को लगातार ढूंढने में लगे है।