बालकिशन शर्मा
पिनाहट । राजस्थान और मध्य प्रदेश में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते एक वार फिर चंबल नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ना शुरू हो गया।सोमवार को चंबल नदी का जलस्तर 112 मीटर से बढ़कर 119 मीटर पर पहुंच गया है।एक दिन में चंबल नदी का जलस्तर 5 मीटर बढ़ने से चंबल नदी के तटवर्ती गावों हड़कंप मच गया है।चंबल नदी के तटवर्ती के गांव में खलबली मची हुई है। पिनाहट घाट पर बना शिव मंदिर भी चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते डूब गया है।वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है मध्यप्रदेश व राजस्थान में हुई भयंकर बारिश का पानी चंबल नदी में आने के चलते जलस्तर बढ़ा है।अभी खतरे जैसी कोई बात नहीं।