Sunday , November 24 2024

ओरैया पत्रकार को धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

ख़बर के माध्यम से कमियों को उजागर करने पर, पत्रकार को दो वर्ष पूर्व भी दी थी जान से मारने की दी थी धमकी , पत्रकार की तहरीर पर 27 दिसंबर 2019 को कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ,

कोई ठोस कार्रवाई ना होने से दंबग निर्मल पाण्डेय के हौंसले बुलंद

ख़बर चलाने से खुन्नस खाएं दंबग निर्मल पाण्डेय ने दलित महिला को डरा धमकाकर पत्रकार पर दर्ज करावाया था फर्जी मुकदमा

👉 *पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने तत्कालीन एडीजी ज़ोन रहे प्रेम प्रकाश से लगाई थी निष्पक्ष जांच कराने की गुहार*

पत्रकार विकास श्रीवास्तव पर दर्ज मुकदमे में पुलिस विवेचना जांच में निराधार असत्य पाई गई घटना

दंबग इस बात से खुन्नस एवं रंजिश मानकर पत्रकार को पुनः धमकी वा गाली गलौज कर जान से मारने देने लगा धमकी

*पत्रकार को फिर से फर्जी फसाने के लिए करने लगा षंणयत्र , दंबग ने फिर लिया दलित महिला का सहारा डरा धमकाकर फिर से पत्रकार पर मुकदमा के लिए बना रहा था दबाव*

दलित महिला ने दंबग निर्मल पाण्डेय के खिलाफ दी कोतवाली पुलिस को तहरीर,बताया जबरन डरा धमकाकर दुसरो पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का दबाव बनाता है दंबग, विरोध करने पर देता है धमकी, दलित महिला का रहना हुआ दुश्वार कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर जांच में जुटी

👉 *दंबग की धमकी से परेशान पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने भी कोतवाली पुलिस को दिया फिर से लिखित शिकायती पत्र, कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर.. मामले की जांच शुरू कर दी है*

अब देखने वाली बात ये है कि दंबग के खिलाफ औरैया पुलिस कब लेती हैं एक्शन, दंबग की दंबगई के आगे मोहल्ले में है दहशत जैसा माहौल, दंबगई के बल पर जबरन कब्जा कर अवैध तरीके से कलौनी में रह रहा दंबग,
अवैध कब्जा कर कालौनी में रहने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने दिया था अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र

👉 *दंबग के खिलाफ पुर्व में भी है एससी-एसटी एक्ट, छेड़-छाड़ रंगदारी, अपहरण फिरौती पास्को, जैसे कई मुकदमे दर्ज*

जो भी विरोध करता है उसे मार-पीट एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने को देता है धमकी, अवैध तमंचे से फायर कर देता है झूठी पुलिस को सूचना, मोहल्ले में लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की देता है धमकी,

*सदर कोतवाली क्षेत्र के कखावतू कलौनी का है पूरा मामला*