ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
औरैया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिनांक 04/09/2021 की रात्रि करीब 10:30 को एक नाबालिग एवं दलित परिवार की लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था, पीड़िता द्वारा सोर मचाने पर पीड़िता के माता पिता के मौके पर पहुंचने पर आरोपी जाति सूचक अश्लील गाली गलौज करते हुये मौके से फरार हो गया था, घटना से संबन्धित पीड़िता की माँ लगातार थाने एवं जिला पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत करते हुये आरोपी के बिरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाती रही, परन्तु आरोपी ठाकुर घरानो के होनें एवं सत्तापक्ष के लोगों के हनक में पीड़िता की रिपोट नहीं लिखी गई, उधर आरोपी द्वारा जबरन समझौता का दबाव बनाया जा रहा था जब पीड़ित परिवार ने समझौता नहीं किया तो दिनांक 07/09/2021 की रात्रि करीब 11:30 बजे आरोपी ने खुद को गोली मारते हुये, पीड़िता के माता पिता बेरहमी से मारपीट कर पीड़िता पिता को थाना औरैया बंदक बनाकर रखा गया तथा दिनांक 08/09/2021 को थाना व जिला औरैया में धारा 307 व 506 के अंतर्गत झूंठा मुकदमा दर्ज कर लिया गया, पीड़िता एवं उसकी माँ ने मीडिया से न्याय की गुहार लगाते हुये उच्चधिकारियों न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद पीड़िता के पिता जिसके बिरुद्ध थाना औरैया में धारा 307 व 506 के अंतर्गत दर्ज कर लिया वहीं पीड़िता को 16 दिन बीतने के बाद भी माननीय न्यायलय में पेश नहीं किया है, वहीं दूसरी ओर पीड़िता का भाई जोकि एक माह से घर से दूर मजदूरी कर रहा है, उसे भी झूंठे 307′ 506 के मुकदमे का आरोपी बनाने पर आधा दर्जन ग्रामीणों ने पीड़िता का पक्ष रखते हुये अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर को लिखित शपथपत्र देते हुये पीड़िता को न्याय दिलाने एवं आरोपी पक्ष के दबँगों के बिरुद्ध डंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है,