Tuesday , September 17 2024

औरैया,दीपावली से पहले मुख्यमंत्री औरैया में कर सकते मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया से बेला राजमार्ग को फोरलेन किए जाने के लिए 834 करोड़ का डीपीआर तैयार, सर्वे शुरू
फोटो- विकास कार्यों को लेकर जानकारी देते कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत

औरैया,दिबियापुर ।सोमवार को कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र दिबियापुर में पिछले साढ़े चार साल में कराए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 244 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली से पहले जिले में आ सकते हैं। औरैया से बेला तक स्टेट हाईवे को फोरलेन बनाए जाने तथा दिबियापुर में बाईपास के निर्माण के लिए 834 करोड रुपए का डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है। सर्वे का काम भी शुरू हो गया है।
नगर पंचायत दिबियापुर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के रिकॉर्ड काम हुए हैं। अजीतमल में जल निकासी के लिए 14 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कराया गया है। दिबियापुर में लगभग 7 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक बस स्टैंड का 80 फ़ीसदी काम पूरा कराया जा चुका है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो गया है। 15 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से 100 सैया मैटरनिटी विंग चिचोली का निर्माण शुरू हो गया है। 100 सैया जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत किया जा रहा है, बघुवा में पीएचसी का निर्माण कराया जा रहा है। जिला न्यायालय भवन के लिए 74 करोड़ रुपए से जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है, जल्द भवन का निर्माण शुरू होगा। पाता में फ्लाईओवर बन चुका है। कंचौसी में फ्लाईओवर निर्माणाधीन है। अछल्दा में बाईपास सहित रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है। रेलवे फाटक पर भी स्टैंडर्ड ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। जौंरा में सेंगर नदी सहित विधानसभा में आठ स्थानों पर नदियों व क्षेत्रीय नालों पर चेक डैम बनाए जाने हैं, इससे किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलेगी। नौली में करीब दो करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया गया है, इससे 2 दर्जन से अधिक गांवों का मुख्यालय का रास्ता आसान हो गया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता अवधेश शुक्ला व प्रेम गुप्त भी मौजूद रहे।