Saturday , November 23 2024

मैनपुरी दबंग प्रधानाध्यापिका की शिकायत डीएम से

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी-   गांव गजपुरा के ग्रामीणों ने डीएम महेन्द्र बहादुर से शिकायत की है कि उनके गांव में स्थित प्राथमिक बिद्यालय गजपुरा में तैनात प्रधानाध्यापिका मीरादेवी गत 19 वर्षों से एक ही स्कूल में कार्यरत हैं। आरोप है कि उक्त अध्यापिका कभी भी समय से स्कूल नहीं आती वल्कि दस बजे के बाद ही स्कूल आती है। बताया कि जब गांव के लोगों ने देरी से आने के बारे में पूछा तो मीरादेवी ने नाराज होकर ग्रामीणों के साथ अभद्रता की और चप्पल लेकर मारपीट को दौडी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लूट व छेडखानी की झूठी सूचना दे दी। अध्यापिका ने गांव के लोगों को एससीएसटी एक्ट में फंसाने की भी धमकी दी थी। थाने के प्रभारी निरीक्षक बेगराम कश्यप ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो गलती मीरादेवी की ही निकली थी। बाद में शंकुल प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर समझौता करा दिया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ज्यादा समय से एक ही जगह पर रहने से उक्त मीरादेवी राजनीति में भी दखल देने लगी है। सभी ने जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। मांग करने बालों में कुशलपाल, प्रान्शू तोमर, राजपाल, ब्रजकिशोर, अमरसिंह, सूरजपाल, संजीबकुमार, रेखादेवी, नागेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह आदि थे।