Friday , November 22 2024

कोविड-19: सक्रिय मामले हुए 6 महीने में सबसे कम, देश में अबतक दर्ज़ हुए 26,115 नए मामले

कोरोना मरीजों की रिकवरी बेहतर होने की वजह से सक्रिय मामले पांच महीने बाद सबसे कम हुए हैं। हालांकि कुछ राज्यों में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

साथ ही वायरस में लगातार हो रहे म्यूटेशन नए खतरे की आशंका को और अधिक मजूबत कर रहे हैं। करीब 150 दिन बाद सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर अब 3,18,181 दर्ज की गई है। देश में सक्रिय दर 0.95 फीसदी है। इसके अलावा कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए अब 97.72 फीसदी है।

24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 8,606 मामलों की कमी दर्ज की गई है।केरल ने 15,692 ताजा कोविड-19 मामलों और 92 मौतों की सूचना दी, जिससे केसलोड 45,24,185 और मरने वालों की तादाद 23,683 तक पहुंच गई।दैनिक सकारात्मकता दर 1.85 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 22 दिनों से यह 3 फीसदी से भी कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया, पिछले एक दिन में 30,256 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं और 295 लोगों की मौत हो गई है।