Sunday , September 8 2024

औरैया,सीडीओ ने ग्राम पंचायत जमौली का किया औचक निरीक्षण

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,सीडीओ ने अधिकारियो को ग्राम पंचायत में छूटे कार्य जल्द से जल्द करवाने के दिये शख्त निर्देश

कंचौसी/औरैया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने भाग्यनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमौली में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी कर्मी मौजूद पाए गए। उसके बाद सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारी ,ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर विकास कार्यों को तेजी से निस्तारित कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सीडीओ ने कहा कि शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। 2020-21 में आवंटित किए गए प्रधानमंत्री आवास अधूरा है तो उसे लाभार्थी जल्द से जल्द बनवाएं। जिनका नाम आवास सूची में नही वह शामिल करवाये। सामुदायिक शौचालयों के समूह को हस्तांतरित कर उसका प्रयोग सुनिश्चित कराएं।सीडीओ ने अधिकारियों को शीघ्र ही मानक के अनुसार कार्य पूरा करने के साथ कमियों को दूर करने की हिदायत दी।प्राथमिक विद्यालय का काया कल्प किया जाए। जहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं हैं, वहां शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी जय सिंह को निर्देश दिया जो कार्य ग्राम पंचायत में अधूरे पड़े हैं उनको जल्द जल्द पूरा किया जाए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान मनोरमा देवी ,रोजगार सेवक और आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।