Sunday , September 8 2024

आगरा पिनाहट प्रधान पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रधान संगठन किया थाने का घेराव

बालकिशन शर्मा

पिनाहट।शुक्रवार शाम को पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिकतरा के प्रधान के घर पर दबंगों ने हमला बोल दिया था। हमला बोल ग्राम प्रधान के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी।बचाने पहुंचे एक युवक को भी घायल कर दिया था । सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर भाग गए थे।वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छः हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।ग्राम प्रधान का आरोप है कि हमलावर गांव में खुले में घूम रहे हैं ।और प्रधान को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जिस पर ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत प्रधान संगठन के अध्यक्ष से की। जिस पर प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अपने ग्राम प्रधानों के साथ थाना पिनाहट पहुंचे ।और विरोध में थाने का घेराव करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। गिरफ्तारी न होने पर थाने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिकतरा के प्रधान मायाराम अपने घर के अंदर बैठे हुए थे । और गांव के ही हरिशचंद के साथ बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के ही भाव सिंह, अशोक ,शेर सिंह ,धर्मेंद्र ,प्रवेंद्र व रोहित घर के अंदर घुस आये। और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने ग्राम प्रधान मायाराम के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। तभी वहां पर बैठे हरिश्चंद्र ने बीच बचाव करना शुरू कर दिया ।इस पर दबंगों ने हरिचंद पर लाठी-डंडों व चाकू से हमला बोल दिया ।जिसमें हरिश्चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल हरीशचंद्र को लेकर थाना पिनाहट पहुंची ।जहां से उसे मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट भेज दिया। पिडित की तहरीर पर थाना पिनाहट पुलिस ने दबंग भाव सिंह ,अशोक, शेर सिंह ,धर्मेंद्र प्रवेंद्र व रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की।जिस मंगलवार को प्रधान संगठन के पिनाहट ब्लॉक अध्यक्ष देवानंद परिहार के नेतृत्व में सभी प्रधान एकजुट होकर थाना पिनाहट पहुंचे ।और ग्राम प्रधान मायाराम के साथ मारपीट व हमले के विरोध में थाना पिनाहट का घेराव किया। थाना पिनाहट का घेराव कर हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी पिनाहट ने प्रधानों को कार्रवाई का पूर्ण आश्वासन दिया है। वही सात दिन में आरोपियो की गिरफ्तारी न होने  प्रधान संगठन ने थाना परिसर में ही धरना प्रदर्शन पर बैठने की चेतावनी दी है।
इस मौके पर प्रधान में अजय कौशिक, अभिषेक शर्मा, मान सिंह,राम निवास वर्मा, अनार सिंह वर्मा, भूपाल सिंह, सुभाष प्रजापति आदि मौजूद रहे।