सुबोध पाठक
।नेशनल हाईवे पर नदी पुल पास से चलती ऑटो में छात्रा से मोबाइल पर झपट्टा मार कर छीना, पुलिस को दी तहरीर।
जसवंतनगर से नगला भीखन अपने घर ऑटो वाहन पर सवार होकर जा रही छात्रा अनुराधा से बाइक पर सवार लुटेरों ने मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़िता छात्रा के भाई रजत शाक्य ने कोतवाली जसवंतनगर में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन अनुराधा जसवंतनगर से घर जाने के लिए ऑटो के बायीं ओर बैठी थी, वह हाइवे पर सिरसा नदी के पास पहुंची उसी समय बाइक पर सवार दो आरोपियों ने उस का मोबाइल छीन लिया इससे पहले वह कुछ करती जबतक आरोपी फरार हो गए। घटना की तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।