Sunday , September 8 2024

आगरा पिनाहट एक डॉ के भरोसे चल रहा पिनाहट का 30 बेड का सरकारी अस्पताल

बालकिशन शर्मा

पिनाहट।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर प्रतिदिन 150 से 175 मरीज आ रहे हैं ।जिनमें से करीब 80 से 90 के मरीज वायरल बुखार के है ।बाकी जुखाम, खांसी व सिर दर्द आदि के आते हैं। सीएचसी पर एक माह में लगभग 4500 के आसपास मरीज आते है ।और 30 बेड के इस हॉस्पीटल में औसतन 15 से 20 मरीज रोजाना भर्ती रहते हैं। औसतन 5 से 6 रोजाना डिलीवरी होती है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऊपरी फ्लोर पर ऑपरेशन थिएटर भी है। जिसमें गुरुवार को नसबंदी कैंप का आयोजन किया जाता है ।सबसे बड़ी बात यह है कि  30 बेड  का सरकारी अस्पताल केवल एक सरकारी डॉक्टर के भरोसे चल रहा है ।

वहीं इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि केवल मैं एक अकेला डॉक्टर सीएचसी को चला रहा हूं  । स्टाफ की बहुत आवश्यकता है ।उसकी सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा को भी दी गई है ।उन्होंने पर्याप्त मात्रा में स्टाफ भेजने का आश्वासन दिया है ।सीबीसी मशीन के केमिकल भी आ चुका है। एक-दो दिन में मशीन चालू हो जाएगी।

एक नजर 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर

मौजूद          आवश्यकता

डॉक्टर 1 ,  आवश्यकता 6-7

नर्स 2    ,  आवश्यकता 4 से 5

फार्मासिस्ट 1, आवश्यकता 2

महिला चिकित्सक 0,आवश्यकता 1

वार्ड बॉय 0,  आवश्यकता 2

स्वीपर 0,   आवश्यकता 2

लैब टेक्नीशियन 1,आवश्यकता 2