Saturday , November 23 2024

गर्मियों में आपकी त्वचा का ग्लो बरकरार रखेंगे ये होममेड मॉइश्चराइजर

ज्यादातर लोगों को लगता है कि मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल सिर्फ सर्दी के मौसम में किया जाता है, क्योंकि सर्दियों में त्वचा काफी रूखी हो जाती है। जबकि ऐसा नहीं है। असल में आपको मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल गर्मियों में भी करना चाहिए। गर्मी में तेज धूप की वजह से भी त्वचा नमी खोने लगती है, जिसकी वजह से त्वचा संबंधी कई समस्याएं सामने आने लगती हैं। ऐसे में इन परेशानियों से मॉइश्चराइजर ही आपको बचा सकता है। मॉइश्चराइजर का चुनाव हमेशा अपने स्किन टाइप को देखकर करना चाहिए।

आपको बाजार में हर स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर मिल जाएगा। बहुत से लोगों को बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर ज्यादा भरोसा नहीं रहता है, जिस वजह से वो घरेलु नुस्खे अपनाते हैं। इसी के चलते हम आपको घर पर ही ड्राई और ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर बनाना सिखाएंगे। ताकि आप भी बिना केमिकल के बने इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकें।

ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर बनाने का सामान

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको एलोवेरा और बादाम के तेल से अपने मॉइश्चराइजर को तैयार करना चाहिए। दरअसल, गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों की त्वचा पर काफी पिंपल्स आने लगते हैं। ऐसे में एलोवेरा इस परेशानी को दूर करने में मदद करता है। वहीं बादाम के तेल में मौजूद तत्व त्वचा की नमी को बरकरार रखते हैं।

 

ऐसे करें तैयार

ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कप में एलोवेरा जेल लें। अब इसमें बराबर मात्रा में ही बादाम का तेल डालें। इन दोनों चीजों को मिक्सी में अच्छी तरह से ब्लेंड करें। अब इसे आप एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख सकते हैं। बिना डरे इसे होममेड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल हर रोज करें।

ड्राई स्किन वालों के लिए मॉइश्चराइजर बनाने का सामान

अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तब तो आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए आपको एलोवेरा, ग्लिसरीन और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। एलोवेरा और ग्लिसरीन त्वचा की नमी बरकरार रखने का काम करते हैं। वहीं गुलाब जल आपकी त्वचा को फ्रेश रखेगा।

ऐसे करें तैयार

इसे बनाने के लिए एक कटोरे में एलोवेरा, ग्लिसरीन और गुलाब जल का रस मिलाएं। ध्यान रखें कि ये चीजें बराबर मात्रा में ही होनी चाहिए। तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक डिब्बे में भर लें। आप हर रोज इसे अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।