Saturday , November 23 2024

सफीपुर उन्नाव विकास का दम्भ भर रही योगी सरकार गड्डा मुक्त सड़क करने में दिख रही नाकाम

 

सफीपुर उन्नाव सरकार एक ओर जहां गढ्ढा मुक्त सड़को के दावे कर विकास का दम्भ भर रही है।वही सड़को की हालत बद से बदत्तर देखने को मिल रही।गांव गली की सड़को की कौन कहे मुख्यमार्ग पर दो दो फिट के गड्ढे लोगो के लिए मुसीबत का सबब बने हुए।जरा सी चूक होने पर दो पहिया व चार पहिया वाहन ही नही ढेला ढेली वाले भी इन गढ्ढो में उलझ कर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है।
आज एक ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली जब चाट का ढेला लगाकर अपने बीबी बच्चो का पेट पालने वाले कस्बे सफीपुर के कजियाना मोहल्ला निवासी शिवशंकर रोज की भांति चाट का ढेला लेकर पशु बाजार जा रहा था।मुख्यमार्ग कोतवाली के समीप चौराहे पर पहुंचा था तभी सामने से आ रहे वाहन से बचने के लिए ढेले को किनारे करना चाहा लेकिन सड़क पर बने गढ्ढे में उलझ कर ढेला पलट गया और सड़क पर चाट सामग्री बिखर गई।उसकी बेबसी चेहरे से साफ झलक रही थी।सामान समेट कर वह पुनः अपनी दुकान सजाने की कोशिश करने लगा।पूछने पर कहा कि भईया रोज कमाता खाता हूं समान के नुकसान से दो दिन की कमाई चली गयी।यह कह कर वह अपनी किस्मत को कोसने लगा।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता