Friday , November 22 2024

मानसून सत्र: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित, विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा

संसद में मानसून सत्र का आज से तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. पहले 2 हफ्ते संसद के दोनों सदनों में हंगामे की वजह से कोई खास कामकाज नहीं हो सका.राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित पेगासस समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित आज यानी सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने पेगासस मामले को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।

लोकसभा ने 7 घंटे के काम में आईबीसी विधेयक पारित कर दिया, जबकि दोनों सदनों में राज्यसभा में टीएमसी सांसद ने खूब हंगामा किया. शांतनु सेन को आईटी मंत्री से कागज छीनने के बाद निलंबित कर दिया गया था. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर गतिरोध का आरोप लगा रही है.

सरकार और विपक्ष के बीच का गतिरोध अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में तीसरे हफ्ते की शुरुआत एक बार फिर हंगामे के साथ ही हो सकती है. विपक्ष संसद के दोनों सदनों में पेगासस कथित जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है.