ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
*कंचौसी।औरैया*
कंचौसी कस्बे में स्थित मानस इंटर कालेज का बदहाल खेल मैदान में स्वच्छता अभियान पर बेअसर दिखाई दे रहा है। खेल मैदान में दूषित जलभराव व कीचड़ के कारण यहां खेल अभ्यास तो दूर पैर रखने तक की जगह नहीं है। खेल मैदान की बदहाल स्थिति से जहां स्कूली बच्चे परेशान हैं वहीं स्टाफ को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान भी यहां बेअसर रहा। हालांकि यहां तैनात शिक्षक स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने सरकार के स्वच्छता अभियान में बेहद रुचि दिखाते हुए सफाई अभियान जरूर चलाया। लेकिन दो माह से स्थायी रूप से गंदे तालाब बने स्कूल ग्राउंड की सुध नहीं ली गई। यहां बने इन बद हालातों की ओर स्वयं शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग रुचि नही ले रहा है। स्वच्छता मिशन के तहत स्कूल में चाहे कितने जोरशोर से अभियान चले, यहां जमा गंदगी, बद हालातों से छुटकारा नहीं मिला। स्कूल ग्राउंड के कुछ हिस्से में आज भी बरसाती पानी जमा है जो बीमारियों को न्योता दे रहा है।
प्रधानाचार्य उपेन्द्र शास्त्री का कहना है कि विभाग को स्कूल ग्राउंड को समतल करने, लेवल ऊंचा उठाने व इसे खेल के योग्य बनाने की मांग बार-बार करने पर भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। स्कूल ग्राउंड में जमा पानी में मच्छर पनप रहे हैं तथा वातावरण दूषित है। जिसकी निकासी के लिए कोई व्यवस्था विभाग की तरफ से नहीं की गई। बरसाती मौसम में तो समस्या और भी विकट हो जाती है। दूषित पानी व कीचड़ जमा रहने से ग्राउंड में खेलों का अभ्यास तो दूर यहां से निकलना भी मुश्किल है।वही ग्राम प्रधान दिनेश राठौर ने बताया जल्द ही गंदे पानी को निकालकर मैदान की सफाई करवाकर खेलने योग्य बनाया जाएगा।