Sunday , November 24 2024

औरैया,मेमो ट्रेनों का संचालन शुरू करवाने के लिए सांसद ने दिया आश्वासन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी/औरैया कोराना काल में बंद की गई मेमो पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू कराने के लिए सांसद कन्नौज ने हामी भरी है और नगर की समस्याओं के लिए भी प्रयास करने का आश्वासन दिया है। कोराना काल में रेलवे द्वारा रेल गाड़ियों का संचालन बंद करा दिया था।धीरे धीरे रेलवे ने कुछ गाडियां शुरू की लेकिन अभी भी आगरा, शिकोहाबाद, इटावा जाने के लिए सुबह के समय कोई गाड़ी नहीं है और कानपुर जाने के लिए सुबह साढ़े दस बजे के बाद कोई भी गाड़ी नहीं है।लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। कोराना काल से पहले कंचौसी में ऊंचाहार एक्सप्रेस का भी ठहराव था वह भी कोराना काल में समाप्त कर दिया गया। क्षेत्रीय लोग बहुत दिनों से विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन भेजकर अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे थे। कस्बावासी गिरीश सिकरवार ने क्षेत्रीय सांसद सुब्रत पाठक से इसको लेकर संपर्क किया गया और उनके हेल्पलाइन नंबर पर भी जानकारी दी गई। सांसद सुब्रत पाठक ने रेल मंत्री से बात कर मेमो ट्रेनों के संचालन व क्षेत्रीय समस्या के समाधान का आश्वासन दिया ।