भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पर मेहरबान जिला प्रशासन आदेश जारी होने के बाद कुंडली मारे बैठे उच्च अधिकारीहरदोई।जिले में मनरेगा के तहत हुए भ्रष्टाचार को लेकर जहां खबरों का बाजार गर्म रहा वहीं दूसरी ओर उच्च अधिकारियों की मिलीभगत के चलते अभी तक भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्यवाही नहीं हो सकी यह हम नहीं कह रहे जिसका जीता जागता उदाहरण पिहानी ब्लाक के विजगवाँ का देखने को मिला जहां पर प्रधान माया सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार पर मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार में दोषी पाते हुए संयुक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक,उपायुक्त श्रम रोजगार प्रमोद सिंह चंदौल द्वारा 26/06/2021 को आदेश जारी करते हुए उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व प्रधान पर कार्रवाई किए जाने की बात कही लेकिन विभागीय सांठगांठ के चलते जारी आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया कर्मचारी व अधिकारी की मिलीभगत के चलते अभी तक भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हुई है जिसके चलते उन जैसे लोगों का हौसला बुलंद है और लगातार सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारियों के आदेश क्या सिर्फ हवा हवाई होते हैं या असलियत में उनके आदेशों का कोई महत्व भी होता है काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं हुई।