Saturday , November 23 2024

डिप्टी सीएम केशव के आवास का घेराव करने जा रहे थे अभ्यर्थी, पुलिस ने किया बलप्रयोग

लखनऊ:69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव करने जा रहे थे कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।इस दौरान पुलिसकर्मियों की अभ्यर्थियों से झड़प भी हुई जिस पर पुलिस ने बलप्रयोग कर उन्हें आगे जाने से रोक लिया। कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मची रही।

बता दें कि सहायक शिक्षक भर्ती की चयनितों की सूची हाईकोर्ट से रद्द किए जाने के बाद अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और नई सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को उनका हक दिया जाए और नई सूची जारी की जाए। इन्हीं मांगों को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलनरत हैं।

सोमवार को अभ्यर्थी लखनऊ में प्रदर्शन करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास का घेराव करने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इस पर अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प हो गई। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि सूची जारी कर उन्हें जल्द नियुक्ति दी जाए और उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जाए।