Sunday , September 8 2024

आईपीएल 14 के दूसरे फेज़ में खराब प्रदर्शन के कारण प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. टूर्नामेंट के इंडिया से यूएई शिफ्ट होने के बाद भी सनराइजर्स की किस्मत में कोई बदलाव नहीं हुआ.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है.सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक आईपीएल 14 में 8 मुकाबले खेले हैं. इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद को 7 में हार मिली है जबकि सिर्फ एक मैच में ही टीम के हिस्से जीत आई है.

उस मामले में नेट रन रेट बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत यहां भी साथ देते हुए दिखाई नहीं दे रही. सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट -0.689 है जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा खराब है.

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 14 के प्लेऑफ की रेस में बाहर होने वाली लगभग पहली टीम बन चुकी है. हैदराबाद के पास हालांकि अदूसरी टीमों का खेल बिगाड़ना का अच्छा मौका है.