सुबोध पाठक
इटावा- जसवंतनगर नगरपालिका के 25 सभासदों में से 20 ने इटावा जिलाधिकारी को सौपा सामूहिक इस्तीफा, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी और चैयरमेन पर लगाये भर्ष्टाचार के आरोप, कहाँ नही करा पा रहे वार्डो में जनहित के कार्य जनता का सामना करना हो रहा मुश्किल, वही इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी ने कहाँ कुछ सभासद इस्तीफे के धमकी देकर गैरकानूनी कार्य करवाना चाह रहे है यदि यह सब इस्तीफा देना चाहते है तो दे सकते है इस्तीफा देना इनका अधिकार है