नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है। सभी वर्गों का बिना भेदभाव के विकास कराकर उनका विश्वास हासिल किया है। यह बातें भाजपा नेता सर्वेश जनसेवा ने पत्रकार वार्ता में कहीं।
सर्वेश जनसेवा ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि कोविड महामारी के दौरान अभियान चलाकर मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। सर्वेश जनसेवा ने कहा कि व्यक्तिगत लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। गो आश्रय स्थल, रोड भूमि समतलीकरण आदि कार्य कराया गया। महिला मेट की अनिवार्यता कार्यस्थल पर की गई। महिला सशक्तीकरण एवं महिला स्वावलंबन के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया, जिससे महिलाएं जुड़ी हैं। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया। कोविड 19 से बचाव के लिए अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण कराया गया। सीएचसी आक्सीजन प्लांट लगाया गया।
रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी
क्राइम खुलासा न्यूज़ हरदोई