Sunday , September 8 2024

इटावा चकरनगर डीडीटी उपलब्ध है छिड़काव कराने के लिए सहयोग की आवश्यकताःडॉक्टर संदीप

डॉ0 एस0बी0एस0 चौहान

चकरनगर/इटावा,23सितंबर। चकरनगर के बीहड़ी क्षेत्र में एक सीएचसी और तीन पीएचसी अस्पताल हैं। यहाँ पर डाँक्टर, फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी कम है। एएनएम तक के भी कई पद रिक्त पड़े हैं। डॉक्टर और स्टाफ की कमी से मरीजों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले जाना पड़ता है। कई उपकेंद्रों में ताले एक लम्बे अर्से से लटके हुए हैं इतना सब होने के बावजूद भी सीएचसी राजपुर पर अधीक्षक संदीप व उनका स्टाफ शासकीय सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दिन और रात मेहनत करने में लगा हुआ है। कुछ ऐसे कार्य जिनमें स्थानीय प्रतिनिधि, प्रतिनिधियों का सहयोग न मिलने से कार्य अधूरे रहते हैं, और जनता को इसका भरपूर लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है, इसी कड़ी में सीएचसी अधीक्षक डॉ संदीप कुमार ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों(तराई वाले इलाकों) में बाढ़ का प्रकोप रहा है मच्छर और अन्य संक्रामक रोग बढ़ सकते हैं इसके मद्देनजर शासन के द्वारा डीडीटी(Dichloride Diphenyl Trichloroethane) व अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होना जरूरी है इसके लिए मैंने ग्राम प्रधानों और जिम्मेदारान लोगों को जानकारी देकर यह आग्रह भी किया कि हमारे सामुदायिक केंद्र पर डीडीटी और अन्य कीटनाशक दवाएं मौजूद हैं उनका समय से छिड़काव करवा दिया जाए जिससे किसी भी प्रकार का कोई भी संक्रामक रोग अपना पांव न फैला सके। लोगों को मच्छरों से भी निजात मिल सके, लेकिन किसी भी प्रधान ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। डॉक्टर संदीप ने बताया कि इस छिड़काव के लिए ग्राम प्रधानों के पास विशेष फंड होता है जिसके तहत छिड़काव का खर्च उठाया जा सकता है लेकिन प्रधानों को इसकी कोई खास जिम्मेदारी परिलक्षित नहीं होती है। पुनः अधीक्षक ने सभी ग्राम प्रधानों और जिम्मेदार जागरूक लोगों से आग्रह किया है कि अपने अपने गांव में सीएचसी पर उपलब्ध दवाओं का छिड़काव/स्प्रे करवा दिया जाए। सीएचसी की तरफ से जो भी संभव मदद होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी।

@ चकरनगर। तहसील क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा बीहड़ी क्षेत्र है। तहसील राजपुर में एक सीएचसी, पिपरौली गढ़िया, गढ़ाकास्दा और हनुमंतपुरा में पीएचसी हैं। सीएचसी में डॉक्टरों के पांच और फार्मासिस्ट के तीन पद हैं। एएनएम(जमीनी कार्यकर्ता) के 14 में 6 पद रिक्त हैं, पीएचसी गढ़ाकास्दा में चिकित्सक नहीं है। यहां फार्मासिस्ट मरीजों का इलाज कर रहा है। गढ़ाकास्दा, बंसरी, विहार, भरेह के उपकेंद्रों पर ताले लटक रहे हैं।
*अस्पताल मरीज*
सीएचसी राजपुर 80 से90
पीएचसी हनुमंतपुरा 30 से 40
पीएचसी गढ़ाकास्दा 25 से 30
पीएचसी पिपरौली गढ़िया 5 से10