Friday , January 10 2025

इटावा बढपुरा मिट्टी का मकान ढह जाने से टेम्पो चालक की मौत

थाना बढपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आज सुवह प्रातः4 वजे की घटना  जव संजय प्रजापति पुत्र राम नाथ प्रजापति (43))निवासी भिंडिया पुरा अपने परिवार के साथ अपने मकान में रहे थे तभी अचानक मिट्टी का मकान ढह गया परिवार के लोग भी उसी में ढव गये सूचना मिलते ही चोकी प्रभारी उदी व बढपुरा थाना प्रभारी बढपुरा मोके पर पहुंचे ।  संजय प्रजापति को मलवे से निकाल लिया गया है जो कि गम्भीर रूप से घायल है उन्हें जिला अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा गया जहां संजय प्रजापति को मृतक घोसित कर दिया। मृतक संजय प्रजापति के दो  वेटे व एक वेटी है बडा वेटा (9)छोटा (7)व एक वेटी (4)अपनी मां के साथ वाहर पड़ी टीन के नीचे सो रहे थे वो समभी सुरक्षित है वही संजय प्रजापति घर  संजय प्रजापति अपने मिट्टी के घर के अंदर सो रहे थे जो कि टेम्पो चलाकर अपने परिवार का पालन करते थे