जनपद में अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा और थाना इकदिल की संयुक्त टीम द्वारा सट्टा की खाई वाड़ी करते हुए 3 अभियुक्तों को कुल ₹322320 व भारी मात्रा में सट्टा पट्टी सहित गिरफ्तार किया गया तीनों व्यक्ति का विवरण बंटू पुत्र मनु साई निवासी साईं विहार कॉलोनी इकदिल क्या मुद्दीन उर्फ भुल्लन पुत्र अलाउद्दीन निवासी स्टेशन रोड भरथना इटावा रमाकांत और बालू पुत्र रामराज निवासी छोटी फूफई थाना इकदिल को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।