Saturday , January 11 2025

इटावा जसवंत नगर राधे-राधे की गूंज के साथ निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।कोरोना महामारी के संग शुरू हुआ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सूखा गुरुवार को नगर में उस समय छंट गया, जब जय श्री राधे! राधे-राधे की गूंज के साथ श्री मदभागवद कथा सप्ताह के लिये सर पर कलश धारण किये सैकड़ों महिलाओं की पदयात्रा निकाली गई। इन महिलाओं पर श्रद्धालुजनों द्वारा की जा रही पुष्पवर्षा अलग ही छटा बिखेर रही थी।

मद्भागवद कथाचार्य वृंदावन के संत बाल प्रभु महाराज एक रथ पर सवार बैंडबाजों की ध्वनि के साथ अक्षतं केशवं..हरि नारायणम को उद्घोषित कर रहे थे।
नगर में भागवद कथा का यह वृहद आयोजन “श्री प्रभु ग्रुप” द्वारा कराया गया है, जो 30 सितम्बर को भंडारा के साथ संपन्न होगा। गुरुवार को कलश यात्रा स्थानीय खटखटा बाबा की कुटिया से आरंभ हुई। भागवद भगवान को कथा आयोजक कमला देवी के पुत्र सर्वेश गुप्ता पप्पू सपत्नीक सर पर धारण करके चल रहे थे।आयोजन संयोजक मनोज गुप्ता, परीक्षत सुलभ गुप्ता और देवांशी भी आगे-आगे कलशधारी महिलाओं को जोश बढ़ाते चल रहे थे।पूरे नगर में भ्रमण के बाद कलश यात्रा श्री प्रभु मैरिज होम स्थित कथास्थल पर सम्पन्न हुई।
कलश यात्रा में पवन माथुर, राजीव गुप्ता, संजू मसाले वाले, आयुष गुप्ता, शुभ गुप्ता, आध्या गुप्ता आदि व्यवस्था संभाले थे।कृष्ण जन्मोत्सव के साथ कथा आरम्भ हुई।