Sunday , December 22 2024

मथुरा भाजपा के पूर्व संघटन मंत्री व आरएसएस के कद्दावर नेता रामलाल गुप्ता पहुंचे गिर्राज जी की शरण

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन । आरएसएस के कद्दावर नेता व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संघठन मंत्री रामलाल गुप्ता गोवर्धन पहुंच कर श्री गिर्राज दानघाटी मन्दिर में पहुंच कर मनोती मांगी और सेवायत एडवोकेट पवन कौशिक वर्तमान सभासद नगर पंचायत गोवर्धन ने विधि विधान से गिर्राज जी की पूजा अर्चना कराई।
तमाम बड़े पदों पर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता व आरएसएस के दिग्गजों में गिने जाने वाले रामलाल गुप्ता ने गोवर्धन गिर्राज पूजा जिस सादगी से की उससे एक संदेश उन तमाम नेता विधयकों मंत्रियों व अन्य छुट भईया नेताओं को एक संदेश बिना कुछ कहे दे गए कि सत्ता और पावर अगर ईश्वर ने दी है तो उसका सदुपयोग करना चाहिए न कि दुरुपयोग। आम तौर पर देखने को मिलता है कि जब भी कोई मंत्री नेता या विधायक हो अथवा छुट भईया नेता हो दानघाटी गिर्राज जी आता है तो चमचों की फ़ौज पहले बुला लेता है और पूजा अर्चना कम करता है सेल्फी सेल्फी अत्यधिक महत्व दिया करता है लेकिन रामलाल गुप्ता विना किसी को सूचना दिए साधारण व्यक्ति की तरह दानघाटी पहुँच पूजा अर्चना की कुछ खाश लोगों को सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुँच गए और स्वागत सत्कार किया।
रामलाल गुप्ता के गोवर्धन दौरे की जानकारी केवल उनके नजदीकी रिश्तेदार व प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी होटल चन्द्रा गार्डन के स्वामी घनश्याम अग्रवाल उर्फ बांचे लाला और कुछ चुनिंदा लोगों को थी।
गोवर्धन पहुंचे रामलाल गुप्ता का प्रमुख समाज सेवी घनश्याम अग्रवाल उर्फ बांचे लाला ने दुपट्टा व माला पहना कर स्वागत किया ।
उसके बाद रामलाल गुप्ता निज निवास पर गए तदोपरांत मुरारी बाली कुंज पहुँच कर वहां आरएसएस संचालित स्कुल का हाल चाल जान निरीक्षण किया व बुलंदियों पर पहुचने का मंत्र प्रधानाचार्य व अध्यापकों को दिया।इस अवसर पर होटल चन्द्रा गॉर्डन के स्वामी व प्रमुख समाजसेवी घनश्याम अग्रवाल उर्फ बांचे लाला, पूर्व भाजपा गोवर्धन अध्यक्ष बालकृष्ण अग्रवाल, सोनू मास्टर, भाजपा मंडल अध्यक्ष ठा0 परशुराम सिंह,आदि गिने चुने लोग मौजूद रहे।

फोटो परिचय : रामलाल गुप्ता से वार्ता करते हुए घनश्याम अग्रवाल उर्फ बांचे लाला
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,