नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद थाना जसराना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पकडी डीसीएम में गरीबों के लिए आए गैंहू और चावल लदे मिले। गैंहू और चावल मिलने पर जहां प्रशासन में हडकंप मच गया वहीं पूर्ति निरीक्षक ने मोके पर पहुंचकर राशन को कब्जे में लिया है।
थाना जसराना पुलिस द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार की देर सायं एक डीसीएम को पकडा था। पुलिस ने डीसीएम में राशन का गैंहू एवं चावल होने की आशंका पर उच्चाधिकारियों के साथ पूर्ति निरीक्षक को अवगत करा दिया। सूचना पर कर्मचारियों के साथ पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने तिरपाल हटाकर देखा तो चौंक गए। डीसीएम में गरीबों के लिए आया गैंहू एवं चावल लदा हुआ था। बोरियां सील पैक थी। पूर्ति निरीक्षक ने बोरियों को अपने कब्जे में लिया है। ग्राम प्रधान नगला नथुआ ने थाना जसराना में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पूर्ति निरीक्षक आनंद गौतम ने कहा कि डीसीएम से 182 बोरी गैंहू एवं 131 बोरी चावल पकडा गया है। खाद्यान्न को कब्जे में लेने के साथ ही जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी जा रही है। आदेश मिलने पर अभियोग दर्ज कराया जाएगा।