Sunday , December 22 2024

फिरोजाबाद दो दिनों से नगर पंचायत द्वारा नहीं दी जा रही पानी की आपू‌र्ति

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जसरानापिछले दो दिनों से नगर पंचायत द्वारा पानी की आपूर्ति न मिलने पर कस्बे के लोग परेशान हो गए। सुबह से ही गलियों में लगे नलों पर भीड़ लग रही है। वहीं जिन घरों में समरसेबिल लगी हैं उनसे भी लोग पानी मांगकर काम चला रहे हैं। वहीं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ट्यूबवैल की मोटर में खराबी होने का रोना रो रहे हैं।
कस्बा जसराना में नगर पंचायत परिसर में बनी पानी की टंकी से ही पानी की आपूर्ति की जाती है। सुबह सायं मिलने वाला पानी लोगों को पिछले दो दिनों से नहीं मिल पा रह है। लोगों की माने तो नगर पंचायत में कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा कोई भी सटीक जानकारी नहीं दी जा रही है। वहीं दो दिन से पानी की आपूर्ति न मिलने के कारण कस्बे के लोग परेशान हो गए है। सभी कार्यों को छोड लोग पानी की जुगाड में लग गए हैं। कोई गलियों में लगे नल से पानी भर रहा है तो कोई जिन घरों में समरसेविल लगी है उनसे पानी मांगकर काम चला रहा है। अधिशाषी अधिकारी अनूप राय की माने तो ट्यूबवैल की मोटर खराब होने से पानी की आपू‌र्ति बाधित हुई है। मोटर को सही कराया जा रहा है, जल्दी ही आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।