Sunday , December 22 2024

हरदोई मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सफाई कर्मचारियों की बैठक का हुआ आयोजन

 

कछौना(हरदोई): गुरुवार को मिशन शक्ति 2021 के अन्तर्गत शासन व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पंचायत कछौना पतसेनी कार्यालय में महिला सफाई कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत महिला सफाई कर्मचारियों को महिला अधिकारों तथा स्वच्छता से सम्बन्धित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गईं। इस अवसर पर डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) अंशुल गुप्ता द्वारा महिलाओं को संचारी रोगों के विषय में जानकारी दी गई तथा अपने आस -पास सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, रामजी मौर्य, गौरव सिंह, सफाई नायक संतोष कुमार, मुस्ताजब मलिक एवं अनुज कुमार वाल्मीकि आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।