Tuesday , December 24 2024

औरैया,छात्रवृत्ति पाने के लिए 27 सितंबर तक जमा करें अभिलेख

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 23 सितंबर 2021 _जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद की कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 की समस्त शिक्षण संस्था के छात्र/ छात्राओं को अवगत कराया है कि 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति विवरण समारोह का आयोजन किया जाना है। जिसके द्वारा जिले में अध्ययनरत जिन छात्र-छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन टैम्पररी लॉक किए गए हैं। वह सभी छात्र/ छात्राएं अपने ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर फाइनल सबमिट करने के उपरांत समस्त वांछित अभिलेखों सहित अपनी शिक्षण संस्था में जमा करें। जिसके उपरांत संबंधित संस्था के प्रबंधक/प्रधानाचार्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन भरने एवं फाइनल सबमिट किए गए आवेदन पत्रों को संस्थान स्तर से निर्धारित समय के अनुसार 27 सितंबर तक ऑनलाइन सबमिट करते हुए पात्र छात्र-छात्राओं को एक्सेप्ट एवं अपात्र छात्र/छात्राओं को रिजेक्ट किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित किया जा सके