Tuesday , September 17 2024

इटावा बसरेहर युवाओं की टोली बराबर कर रही है जागरूक

 

बसरेहर । विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ाहेलू मजरा कुसेली गांव में के एस धुमरे ने फार्मर यूज युवाओं की कमेटी गठन होने के बाद गांव-गांव जाकर किसानों की धान की फसल के लिए दाम बढ़ाओ अभियान चालू किया है गुरुवार को युवाओं ने बाइक रैली निकालकर क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया साथ ही किसानों को जागरूक भी किया कमेटी के युवाओं की टोली ने सबसे पहले कुसेली में जाकर एक को एकत्र किया गांव के किसान व महिलाएं किसानों की धान की फसल का दाम बढ़ाओ जाने की मांग को लेकर अभियान चलाया सरकार ने डीजल व पेट्रोल बगैरा सोना चांदी के रेट बढ़ा दिए तो किसानों की फसल का रेट भी दोगुना होना चाहिए अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो जिले स्तर पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा भूख हड़ताल भी रखी जाएगी किसानों का कहना है वर्ष 2013 में धान की कीमत ₹4000 पार कर चुकी थी अब धान का रेट कब मिल रहा है इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष के एस धुमरे के साथ कमेटी के प्रमुख सचिव नितिन यादव मुख्य सलाहकार राहुल यादव अजीत आदि लोग मौजूद रहे