Sunday , September 8 2024

इटावा एक्सप्रेस वे पर हादसे को दावत दे रहे आवारा जानवर

 

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत नीमासेई गांव से लेकर बनी हरदू गांव तक करीब 10 किलोमीटर की एरिया में आसपास गांव के ग्रामीण अपनी मवेशियों को एक्सप्रेस वे के किनारे किनारे चराते हैं। वही बकरियां एक्सप्रेस वे की साइड में पड़ी मिट्टी पर जमी हरी घास को खाने के लिए ऊपर चढ़ जाती हैं। साथ में मवेशी चराने वाले किसान भी एक्सप्रेस वे के ऊपर जाकर लगी रेलिंग पर बैठ जाते हैं जिससे आए दिन हादसा होने का खतरा मंडराता रहता है अगर इस ओर ध्यान ना दिया गया तो कभी भी किसी भी समय अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसकी चपेट में आकर कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है बताते चलें एक्सप्रेस वे के नीचे गांव के ग्रामीण ऊपर ना चढ़े इसके लिए कटीले तार लगाये गये है इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने जगह-जगह से कटीले तारों को काटकर अपने ऊपर आने जाने का रास्ता बना लिया है इन्हीं के रास्ते मवेशी भी अंदर घुस जाते हैं और साइड में पड़ी मिट्टी पर हरी घास चलते हैं कभी-कभी यह ऊपर एक्सप्रेस वे पर भी पहुंच जाते हैं एक्सप्रेस वे पर लगे सुरक्षा कर्मचारी साइड में चल रही मवेशियों को देखकर कुछ नहीं कहते। बताते चलें अभी 2 दिन पूर्व थाना बैदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मालगाड़ी के पलटने से पटरी के नीचे बैठे कई किसान दब गए थे जिसमें एक किसान व कुछ मवेशियों की मौत हो गई थी। एक्सप्रेस वे पर लगे सुरक्षाकर्मियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिससे कि कोई दुर्घटना व अनहोनी ना हो।