Sunday , December 22 2024

आगरा पिनाहट सीएचसी पर शुरू हुई सीबीसी मशीन, निःशुल्क होंगी ब्लड जांचश

बालकिशन शर्मा

पिनाहट । पिनाहट क्षेत्र वासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर केमिकल न होने के चलते सीवीसी मशीन पिछले एक साल से बंद पड़ी थी।लाखों रुपये की ब्लड जांच की मशीन धूल फांकने की खबर आपके अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी॥ स्वास्थ्य विभाग ने केमिकल आने के बाद सीबीसी मशीन को चालू कर दिया है। अब मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी में ब्लड की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा ।सीबीसी मशीन चालू होने पर गरीबों ने राहत की सांस ली। क्योंकि इससे पूर्व प्राइवेट पैथोलॉजी संचालक इन गरीबों से लूट मचा रहे थे।और कमीशन के चक्कर में दुगुनी कीमत पर ब्लड की जांच कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार ब्लड जांच की करीब 8 लाख रुपये की लागत की सीबीसी मशीन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब एक साल पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर भेजा गया था ।लेकिन केमिकल नहीं था। खबर प्रकाशित होने के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने केमिकल मंगा लिया ।और केमिकल आने के बाद गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर सीबीसी मशीन को चालू कर दिया। अब सीएचसी पर एक रुपए के पर्चे पर ब्लड की सभी जांचे होंगी। अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि सीबीसी मशीन चालू हो गयी है। अब पिनाहट सीएचसी पर डेंगू ,मलेरिया ,टाई फाइड, ब्लड सुगर आदि की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर प्रतिदिन 150 से 175 मरीज आ रहे हैं ।जिनमें से करीब 80 से 90 के मरीज वायरल बुखार के है ।बाकी जुखाम, खांसी व सिर दर्द आदि के आते हैं। पहले दिन 15 मरीजो की सीबीसी जांच हुई है।