Sunday , December 22 2024

आगरा पिनाहट में बुखार ने ली दो मासूमो की जान

बालकिशन शर्मा

पिनाहट।गुरुवार को पिनाहट में तेज बुखार के चलते दो बच्चों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बे मोहल्ला मल्हन टूला निवासी योगेश की 8 बर्षीय पुत्री सुमन को पिछले तीन दिन से तेज बुखार आ रहा था ।पिता ने बताया कि कस्बे के ही एक झोलाछाप पर इलाज चल रहा था। गुरूवार सुबह करीब 9 बजे अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी। गंभीर स्थित में फतेहाबाद ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी।
वही दूसरी घटना पिनाहट के गांव पडुआपुरा की है। गांव पडुआ पुरा निवासी मदन की 4 वर्षीय पुत्री नंदनी को पिछले दो दिन से बुखार आ रहा था। जिसका फतेहाबाद में इलाज चल रहा था।गुरूवार सुबह 6 बजे अचानक नंदनी की तबियत  बिगड़ गयी ।परिजन नंदनी को गंभीर स्थिति में लेकर पिनाहट सीएचसी  पहुंचे ।जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।