पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- गुरुवार को अविवाहित दूधिया का परिजन तरिहा नहर पुल के पास झाल पर शव आने का इंतजार करते रहे। देर शव तक ढढौस पुल से साइकिल सहित कूदे दूधिया का कोई पता नही चल सका। पुलिस भी इस मामले में सहयोग करती रही।
गौरतलब है कि बुधवार को सुबह ग्वालियर-बरेली हाइवे पर ढढौस नहर पुल के अंदर लोअर गंग नहर में पानी मे डूबी साइकिल देख राहगीरों ने थाना पुलिस को सूचना दे दी। कुसमरा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर में डूबी साईकिल को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया। साईकिल में दूध की केन बंधी थी व झोला में मिले कागजात देख पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। जानकारी करने के बाद नगर पंचायत के वार्ड पृथ्वीपुर में पुलिस ने सूचना दे दी।गोताखोरों के लिए पुलिस ने प्रयास किया लेकिन वह नही मिल सके। अब गुरुवार को परिजन इस पुल से आगे तरिहा नहर पुल झाल के किनारे बैठकर नहर में गिरे हुए अधेड़ दूधिया का शव आने का इंतजार कर रहे हैं। देर शाम तक परिजन वही बैठे रहे, लेकिन सफलता हाथ नही लग सकी।