Saturday , November 23 2024

इटावा चकरनगर खड़ंजा की बाट जोहता गनेशपुरा का शिलान्यासी पत्थर

 

*चकरनगर/इटावा, 24 सितंबर|* जिला पंचायत इटावा द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की शासकीय अनुदान से निर्मित विकासखंड चकरनगर की चकरनगर-पथर्रा-भरेह मार्ग से प्राथमिक विद्यालय गनेशपुरा में उत्तर दिशा की ओर जाने वाला संपर्क मार्ग व पुरानगरा से पथर्रा संपर्क मार्ग दोनों की लंबाई करीब 1-1 किलोमीटर का खड़ंजा निर्माण कार्य सन 2020 में दिखाया गया है, लेकिन धरातल पर सिर्फ शिलान्यासी पत्थर के अलावा कुछ भी परिलक्षित नहीं हो रहा है। क्या यह जांच का विषय नहीं है?

 

गौरतलब है कि जिला पंचायत इटावा के द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की शासकीय अनुदान से निर्मित कराए जाने वाला संपर्क मार्ग विकासखंड चकरनगर के चकरनगर-पथर्रा-भरेह मार्ग प्राथमिक विद्यालय गनेशपुरा के उत्तर दिशा की ओर खड़ंजा का निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास 17-10-2020 का रात्रि करीब 10:00 बजे ठेकेदार द्वारा लगवाया गया। इसमें श्रीमती आरती निषाद जिला पंचायत मेम्बर, इंजीनियर नीरज रस्तोगी, अपर मुख्य अधिकारी रामगोपाल व मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर के अथक कृपा दृष्टि से सार्वजनिक रूप से कराया गया था, लेकिन खड़ंजा धरातल पर तो परिलक्षित नहीं हो रहा है अब वह किस जगह पर कार्य कराया गया है या कि सिर्फ कौरम पूरा कर कार्य की इतिश्री कर दी गई है। कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह कार्य शायद कागजों में संपादित हो चुका है और इसकी रकम निकालकर बंदरबांट भी हो गया हो, वरिष्ठ अधिकारियों और अध्यक्ष महोदय को इसका कोई अता पता भी न हो। नगरा पुरा से पथर्रा के लिए जाने वाले संपर्क मार्ग के शिलान्यासी पत्थर को ही अराजक तत्वों ने तोड़ दिया जिसका आज तक कोई अता पता नहीं। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष व मुख्य विकास अधिकारी इटावा से मांग की है कि इस शिलान्यासी पत्थर पर गौर फरमाएं और जनता को यह बताएं कि आखिर इसका क्या हुआ,खड़ंजा कब तक बनेगा?