Sunday , September 8 2024

हरदोई राज्य स्तरीय ICT प्रतियोगिता में बी जी आर एम इण्टर कॉलेज के अध्यापक विवेक कुमार श्रीवास्तव चयनित

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा चतुर्थ राज्य स्तरीय आई० सी० टी० आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में प्रादेशिक निर्णायक मंडल द्वारा बी०जी०आर०एम०इंटर कॉलेज के अध्यापक विवेक कुमार श्रीवास्तव का चयन उत्कृष्ट और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षक के रूप में किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन पहले प्रदेश के सभी जनपदों में किया गया और प्रत्येक जनपद से 2 शिक्षकों (1 पुरूष एवं 1 महिला) का चयन जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा चयनित करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु परिषद कार्यालय को भेजे गए। इसी क्रम में हरदोई जनपद से 2 शिक्षकों का नाम चयन समिति द्वारा प्रदेश को भेजे गए जिसमे पुरूष वर्ग में विवेक कुमार श्रीवास्तव (सहायक अध्यापक, बी०जी०आर०एम० इण्टर कालेज बिलग्राम हरदोई ), और महिला वर्ग में शबीना खान ( सहायक अध्यापिका , कम्पोजिट विद्यालय बावन) का नाम शामिल था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 10 अगस्त से 14 अगस्त के मध्य कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए ऑन लाइन मूड गूगल मीट एप के माध्यम से कराया गया जिसमे जनपद स्तर से चयनित प्रतिभागियों द्वारा कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु आई०सी०टी० एवं नवीन तकनीकी विधाओं का पी०पी०टी० के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों के प्रस्तुतिकरण के आधार पर मूल्यांकन किया गया। प्रस्तुतिकरण और मूल्यांकन के आधार पर प्रदेश के सभी 75 जिलों से चयनित शिक्षकों में उत्कृष्ट और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर हरदोई जनपद के विवेक कुमार श्रीवास्तव ने राज्य स्तर पर चयनित होकर जनपद का मान बढ़ाया। विवेक कुमार श्रीवास्तव जिले में कई अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहते है और वर्तमान में उत्तर यह उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के सहायक जिला सचिव के भी दायित्व को निभा रहे है साथ ही साथ कोविड-19 मे कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते रहे। इनकी उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कर्ष शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। एक विषय अध्यापक के साथ -साथ स्काउट, खेल, शिक्षक राजनीति (जिला उपाध्यक्ष , माध्यमिक शिक्षक संघ ,हरदोई), समाज सेवा आदि कार्यों में सहयोग देते रहते है।
राज्य स्तरीय चयन होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक वी के दुबे, स्काउट के जिला कमिश्नर अवधेश त्रिपाठी , जिला सचिव राजेश तिवारी, जिला संगठन आयुक्त रमेश वर्मा, जिला स्काउट मास्टर पंकज वर्मा, अतुलकान्त सिंह, विपीन त्रिपाठी, गरिमा मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील रस्तोगी, अरविंद राजपूत , कुलदीप मिश्रा, हरिप्रकाश त्रिपाठी, उमेश वर्मा, कमल प्रकाश श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, अशोक वाजपेयी आदि ने बधाई दी।