Thursday , October 31 2024

हरदोई वारंटी अभियान के तहत पांच अभियुक्त गिरफ्तार

 

हरदोई।बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने वारंटी अभियान चलाकर पांच अभियुक्त बंसीलाल पुत्र बाबूलाल निवासी बम्हना खेड़ा थाना बघौली, गंगाराम पुत्र जगनू निवासी मजरा गोपार थाना बघौली , संतराम पुत्र हेमनाथ, पुष्पेंद्र पुत्र श्री राम, श्री राम पुत्र हेमनाथ सर्वनिवासी ग्राम धनकधारी मजरा करीमनगर थाना बघौली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया है।