हरदोई।बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने वारंटी अभियान चलाकर पांच अभियुक्त बंसीलाल पुत्र बाबूलाल निवासी बम्हना खेड़ा थाना बघौली, गंगाराम पुत्र जगनू निवासी मजरा गोपार थाना बघौली , संतराम पुत्र हेमनाथ, पुष्पेंद्र पुत्र श्री राम, श्री राम पुत्र हेमनाथ सर्वनिवासी ग्राम धनकधारी मजरा करीमनगर थाना बघौली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया है।