Thursday , October 31 2024

Bigg Boss 15: “जंगल” थीम पर बेस्ड होगा ये सीजन, जानिए Salman Khan के शो की दिलचस्प बातें

टीवी का सबसे धमाकेदार शो बिग बॉस अपने 15वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है. मेकर्स ने हाल ही में इस सीजन की “जंगल” थीम की झलक फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है.

शो के इस नए सीजन को अभी तक कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी हैं.  बिग बॉस के घर में एक थीम होती है जो आमतौर पर ट्विस्ट से भरी होती है. फैन्स की एक्साइटमेंट और शो को बेहतर बनाने के लिए इस साल मेकर्स ने शो में जंगल का कॉन्सेप्ट रखा है.

जिसके अनुसार मुख्य घर में प्रवेश करने से पहले कंटेस्टेंट्स को जंगल में रखे जाने की उम्मीद हैं. इसके कई प्रोमो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा चुके हैं.

बिग बॉस का ये 15वां सीजन 2 अक्टूबर से सोमवार-शुक्रवार को कलर्स पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा. और वीकेंड पर ये रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होगा. जहां सलमान सभी कंटेस्टेंट की क्लास लेंगे.