Monday , October 28 2024

धनतेरस से भाई दूज तक महिलाएं पहनें ये आउटफिट, दिखेंगी सबसे अलग

29 अक्तूबर से पांच दिन चलने दीपोत्सव के महापर्व की शुरुआत हो जाएगी। इन पांच दिनों में पहले दिन धनतेरस, फिर नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और आखिरी दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इन त्योहारों में लोग न सिर्फ अपने घर को खूबसूरत तरीके से सजाते हैं, बल्कि साथ में वो खुद भी खूब सजते और संवरते हैं।

यदि अगर आप पांच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो ये लेख आपके लिए है। यहां हम आपको पांचों दिनों के लिए अलग-अलग आउटफिट आइडिया देने जा रहे हैं, ताकि धनतेरस से लेकर भाई-दूज तक के दिन आपका लुक सबसे खूबसूरत दिखे। हम जिन आउटफिट के बारे में बताने जा रहे है, वो आपके पास जरूर होंगे। तो चलिए बिना देर किए आपको इनके बारे में बताते हैं।

धनतेरस के दिन शरारा पहनें

धनतेरस के दिन पीला पहनना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप चाहें तो इस दिन पीले रंग का आउटफिट कैरी कर सकती हैं। यदि आपके पास पीले रंग का शरारा सूट है तो धनतेरस के दिन उसे ही पहनें। शरारा सूट काफी आरामदायक होता है, वहीं ये देखने में भी प्यारा लगता है।

नरक चतुर्दशी पर पहनें साड़ी

दीपोत्सव का दूसरा दिन नरक चतुर्दशी का होता है, जिसमें हरा रंग पहनना अच्छा माना जाता है। ऐसे में आप इस दिन हरे रंग की साड़ी पहन सकती हैं। बहुत सी महिलाएं साड़ी पहनना पसंद भी करती हैं। ऐसे में आप भी नरक चतुर्दशी के दिन हरे रंग की साड़ी पहनें और अपना सादगी भरा अंदाज दिखाएं।

दिवाली पूजा के लिए लहंगा बेस्ट

अब बारी आती है सबसे अहम दिन यानी कि दिवाली पूजा की। दिवाली पूजा के समय लाल रंग पहनना शुभ होता है। ऐसे में आप लाल रंग का सिल्क फैब्रिक का लहंगा पूजा के समय कैरी कर सकती हैं। लहंगा कैरी करते समय हाथों में चूड़ियां अवश्य पहनें, उससे आपका लुक प्यारा दिखेगा।

गोवर्धन पूजा में पहनें अनारकली

गोवर्धन पूजा के समय नारंगी या पीला रंग पहनना अच्छा होता है। ऐसे में जब धनतेरस के दिन आप पीला रंग पहन चुकी हैं तो गोवर्धन पूजा में नारंगी रंग पहनें। गोवर्धन पूजा के समय नारंगी रंग का अनारकली सूट पहनकर अपना जलवा बिखेरें। इसके साथ बालों में जूड़ा बना सकती हैं।

भाई दूज पर को-ऑर्ड सेट

भाई-दूज का दिन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है। ऐसे में इस दिन आप कोई भी अपना पसंदीदा रंग कैरी कर सकती हैं। कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो एथनिक की जगह को-ऑर्ड सेट को चुनें। ऐसा को-ऑर्ड सेट देखने में भी कमाल का लगेगा।