Tuesday , December 3 2024

लाल साड़ी पहन महिला बने अभिषेक कुमार, तो आसिम रियाज ने उड़ाया मजाक, बोले- आ गया अपनी औकात पर

स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14 में’ साथ नजर आए आसिम रियाज और अभिषेक कुमार अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर कटाक्ष करते रहते हैं। हाल ही में कुमार ने सौरभ सचदेवा के एक्टिंग स्कूल द एक्टर्स ट्रुथ में एक्टिंग वर्कशॉप के लिए लाल साड़ी में महिला की तरह कपड़े पहने, जिस पर आसिम ने रिएक्शन दिया। हालांकि, आसिम के इस कमेंट को लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं।

आसिम ने किया यह कमेंट
आसिम ने कमेंट किया, “आ गया अपनी औकात पे, लेकिन मेरे पास 10 का खुल्ला नहीं है। ” हालांकि, उनकी यह टिप्पणी नेटीजंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने इस कमेंट के लिए आसिम की आलोचना की। वही, कुछ लोगों ने आसिम को दिमाग के डॉक्टर के पास जाने की भी सलाह दे डाली है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
हालांकि, बढ़ रहे विवादों के बीच अभी तक अभिषेक कुमार ने आसिम के कमेंट पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। एक यूजर ने आसिम को ट्रोल करते हुए एक्स पर कमेंट किया, “आसिम एक अहंकारी घटिया छपरी बन गया है..मुझे शर्म आती है कि मैंने उसके बीबी हाउस के दौरान उसका समर्थन किया!” दूसरे यूजर ने कहा, “ये छपरी यही कर सकता है…वेल्ला।”

यूजर्स ने किया अभिषेक का समर्थन
एक और यूजर ने लिखा, “यह आदमी ऐसा ही है! अभिषेक अभिनय सीखने और उसमें कौशल बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आसिम एक ऐसा आदमी है, जो जिंदगी में लोगों को ट्रोल करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता है। ” अभिषेक ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग भी साझा किया।

रोहित शेट्टी से हुई थी बहस
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के दौरान आसिम और अभिषेक को अक्सर नोक-झोंक करते देखा गया। होस्ट और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी तथा अन्य प्रतियोगियों के साथ तीखी नोकझोंक के बाद रियाज को शो से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी आसिम की खूब आलोचना हुई थी।