Sunday , September 8 2024

इटावा जसवंतनगर खेड़ा बुजुर्ग गांव में अब तक बुखार से तीन लोगों की मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के ग्राम खेड़ाबुजुर्ग में बुखार के प्रकोप से तीन दिनों के दौरान 3 लोगों की मौत होने से हड़कम्प कट गया है।
गांव में गलियों में अतिक्रमण के चलते जलभराव होने के कारण वायरल, डेंगू, मलेरिया का कहर पनपा है ।हर घर में कोई न कोई बिस्तर पर है। लोग अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह राजपूत का 26 वर्षीय पुत्र उदयवीर व नातिन की मृत्यु दो दिन पहले बुखार से हो गई । नाथूराम बरेठा 65 की मृत्यु भी इसी तरह तीन दिन पूर्व हो गई।
बीमारों में सुरेशचंद्र झा का पूरा परिवार बेटा विकास, बेटी दिव्या,कुलदीप, रजनी, शानू, अरविंद पुत्र रामदुलारे, सुनीता पत्नी मनोज कुमार, महावीर पुत्र अर्जुन सिंह, रीता पत्नी सुनील कुमार, कर्मराज पुत्र सुनील, मंजेश पुत्र मनोज, कल्याण देवी पत्नी दयाराम,उपदेश कुमार जबर सिंह, सौरभ, उपदेश कुमार, महेश चंद्र, अजय पुत्र नहार सिंह, मनीश पुत्र लालू मिस्त्री, अंकुश पुत्र राजेश, अमरती पत्नी बृजेश, अजय पुत्र पूरन सिंह, प्रमोद पुत्र सत्य नरायन, शांती देवी पत्नी प्रमोद, आदेश कुमार गंगाराम रूबी पत्नी आदेश पिंकी पत्नी योगेश, वंदना , राखी पुत्री श्री निवास योगेश पुत्र शिवपाल रामा देवी पत्नी कामता प्रसाद शामिल हैं।
गांव के स्कूल के प्रधान अध्यापक हरीमोहन राजपूत ने बताया कि प्रा०वि० खेड़ाबुजुर्ग के ज्ञान देवी रसोइया, मानवी पुत्री मंसाराम अंकित पुत्र शंकर सिंह, सत्य प्रकाश, पुष्पेंद्र आदि कई बच्चों को बुखार आ रहा है।
फोटो-गांव व स्कूल में गंदगी और जलभराव की एक झलक
——/