Friday , November 8 2024

कंगना रनौत ने हॉलीवुड सितारों को कहा ‘जोकर’, डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस को लेकर की टिप्पणी

कंगना रनौत को इनकी बोल्ड बातों के लिए जाना जाता है। अब कंगना ने हॉलीवुड सितारों पर कमेंट कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की कमला हैरिस पर जीत के बाद हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों पर अपनी तीखी टिप्पणी की है। इंस्टाग्राम पोस्ट पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी। हॉलीवुड सितारों पर कटाक्ष करते हुए उन्हें “जोकर” कहा और कमला की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।

हॉलीवुड सितारों को बताया जोकर
कंगना रनौत ने कहा, “क्या आप जानते हैं कि उनकी रेटिंग में भारी गिरावट आई तो इन जोकरों ने उनका सहयोग किया, इसके बाद लोगों का विश्वास कमला हैरिस से हटता गया क्योंकि वे इन लोगों के साथ घूमती हैं।” इस बात को कंगना ने हंसते हुए खत्म किया है। कंगना ने सलाह दी कि 200 से ज्यादा हॉलीवुड सेलिब्रिटी ने उन्हें सहयोग किया, जिसके बाद उनके खिलाफ नकारात्मक इमेज बनी। इसके बाद उनके खिलाफ नकारात्मक छवि बनने लगी।

इन सितारों ने किया कमला हैरिस का समर्थन
टेलर स्विफ्ट, बियोंसे, एरियाना ग्रांडे और जॉर्ज क्लूनी जैसे कई हॉलीवुड ए-लिस्टर्स ने कमला हैरिस का समर्थन किया, जबकि केवल कुछ हस्तियों ने ट्रम्प का समर्थन किया। कंगना के पोस्ट से लगता है कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज का समर्थन कमला हैरिस के लिए नकारात्मक रहा।

डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई
अपनी इस पोस्ट में कंगना रनौत ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस साल डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। कंगना ने उनके दृढ़ निश्चय की तारीफ की। कंगना ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि अगर वे अमेरिकी होती तो उस व्यक्ति को वोट देतीं, जिन्हें गोली लगी। इसके बाद वे फिर उठ खड़े हुए और अपना भाषण जारी रखा..टोटल किलर।

इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना रनौत
कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा करती नजर आएंगी। इसके अलावा इस फिल्म में निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है। कंगना के अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और अनुपम खेर जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। कंगना ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी हैं। फिल्म को जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।