Friday , November 15 2024

AIMIM नेता जलील का भाजपा पर हमला, कहा- चुनाव में वोट जिहाद जैसा कुछ नहीं, यह सिर्फ कोरी बयानबाजी

मुंबई:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी विधायक इम्तियाज जलील ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट जिहाद जैसा कुछ भी नहीं है। यह सिर्फ भाजपा की कोरी बयानबाजी है। उन्होंने कहा कि भाजपा एआईएमआईएम जैसी छोटी पार्टी से डरी हुई है।

पूर्व सांसद ने औरंगाबाद के लोगों से कहा कि उनको यह तय करना होगा कि वोटों से भाजपा, शिवसेना और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फायदा न पहुंचे। सत्तारूढ़ पक्ष की ओर से खेले गए हिंदू-मुस्लिम कार्ड से छत्रपति संभाजीनगर में कोई अशांति पैदा नहीं होगी।

एआईएमआईएम के नेता जलील ने कहा कि कोई वोट जिहाद नहीं है। भाजपा को यह पसंद है, इसलिए जब भी कोई चुनाव होते हैं, तो वह इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। अपनी दुकान चलाने के लिए वह तीन तलाक, पाकिस्तान, मंदिर, मस्जिद, हिजाब जैसे मुद्दे उठाते हैं। अब जब उनके पास यहां अपने काम दिखाने के लिए कुछ नहीं है तो वे ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

जलील ने यह भी कहा कि भाजपा कहती है कि बटोगे तो कटोगे। मुझे अब समझ आ रहा है कि देवेंद्र फडणवीस हमारी जैसी छोटी पार्टी से इतना डरते क्यों हैं। उनका पूरा भाषण हमारे खिलाफ होता है।

भाजपा नहीं बताती कि राज्य के लिए क्या किया?
जलील ने कहा कि भाजपा कभी नहीं बताती है कि उन्होंने राज्य के लिए क्या किया या वे क्या कर रहे हैं? वे हमारे नेता ओवैसी को सपने में देखते हैं। इससे साफ है कि चुनाव लड़ रहीं सभी पार्टियां कमजोर हैं और उनकी लड़ाई हमारे खिलाफ है। भाजपा ने 28 मुस्लिम उम्मीदवारों को खड़ा किया है और यहां तक कि वह उनके प्रचार वाहन का खर्च भी वहन कर रही है। भाजपा नेताओं को लगता है मतदाता बंटे हुए हैं, लेकिन यह उसका भ्रम है। जब लोग वोट देने जाएंगे तो एआईएमआईएम को पसंद करेंगे।

हम नहीं चाहते भाजपा जीते
2019 के मुकाबले कम सीटों पर एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने पर जलील ने कहा कि काफी सोचने के बाद यह फैसला किया गया, क्योंकि वे नहीं चाहते कि भाजपा जीते। हमने उन सीटों पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है जहां हमारे पास मजबूत उम्मीदवार हैं। जलील ने मराठा समुदाय का समर्थन मिलने का भरोसा जताया।