Saturday , November 23 2024

प्रयागराज महाकुंभ के लिए आवंटित की गईं बरेली रीजन की 430 रोडवेज बसें, संचालन की तैयारियां शुरू

बरेली:जनवरी और फरवरी में आयोजित होने वाले प्रयागराज महाकुंभ के लिए बरेली रीजन की 430 बसों का आवंटन किया गया है। इन बसों की जनवरी के पहले सप्ताह से प्रयागराज के लिए रवानगी शुरू हो जाएगी। इससे पहले अभियान चलाकर बसों को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा। प्रयागराज में बरेली रीजन अपना वर्कशॉप भी स्थापित करेगा।

प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक होना है। महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। ऐसे में यातायात साधनों के लिए शासन स्तर से अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रीजनल वर्कशॉप ने महाकुंभ के लिए आवंटित की जाने वाली बसों की सूची बना ली है।

बीएस-6 श्रेणी हैं इतनी बसें

बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो की बीएस-6 श्रेणी की 156 नई बसों को कुंभ के लिए आवंटित किया गया है। इसके अलावा बीएस-4 श्रेणी की 75 और बीएस-3 श्रेणी की 199 बसों का आवंटन महाकुंभ के लिए किया गया है। 430 बसों के अलावा चारों डिपो की 23 बसों को स्पेयर में भी रखा जाएगा।

महाकुंभ के लिए आवंटित की गईं बसों के संबंध में सेवा प्रबंधक धनजीराम ने चारों डिपो के फोरमैन से रिपोर्ट मांगी है। इन बसों को अभियान चलाकर पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा। शुक्रवार को होने वाली बैठक में बरेली रीजन की प्रयागराज में स्थापित की जाने वाली कार्यशाला के लिए भी कर्मचारियों का चयन किया जाएगा।