पंकज शाक्य
विछवा/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव बबीना निवासी एक युवक बीते 4 दिन से घर से नाराज होकर गायब हो गया था। उसकी चप्पल काली नदी के किनारे परिवार के लोगों को मिल गई थी। परिवार के लोगों ने नदी में ही आत्महत्या कर छलांग लगाने का अनुमान भी लगाया था। उसी अनुसार नदी में ही 4 दिन से परिवार के लोग जगह-जगह उसकी तलाश कर रहे थे। मामले की गुमशुदगी थाना विछवा में दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को दोपहर के बाद नवीगंज चौकी क्षेत्र में काली नदी में उसका शव तैरता हुआ मिल गया।
थाना क्षेत्र के गांव बबीना निवासी प्रवेश कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र हजारीलाल लोधी बीते 4 दिन पूर्व घर से नाराज होकर कहीं चला गया था। परिवार के लोग खेतों की तरफ तलाशते रहे। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। आसपास रिश्तेदारी में भी उसका पता लगाया। लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा। काली नदी के किनारे ग्रामीणों ने उसकी तलाश की तो उसकी चप्पल नदी से थोड़ी दूर पर पड़ी थी। परिवार के लोगों ने नदी में डूबने का अनुमान लगाया। मामले की की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिवार के लोग नदी के किनारे उसे तलाशने का प्रयास भी कर रहे थे। उसे तलाशते तलाशते हुए नवीगंज के समीप पहुंच गए। जहां एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। तो परिवार के लोगों ने उसे निकाला जो प्रवेश का ही था। शव लेकर वह गांव आ गए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।