Tuesday , November 26 2024

भारत के पांच सबसे खूबसूरत ट्रैक, जहां के अद्भुत नजारे कर देंगे मनमुग्ध

बर्फ से ढकी चोटियों से लेकर जीवंत घाटियों तक, भारत में कई ऐसे अविश्वसनीय और अद्भुत नजारों वाली जगहें हैं, जहां पैदल यात्रा का आनंद लेना रोमांचकारी हो सकता है। पथरीले रास्तों के जरिए पहाड़ी पर ट्रैकिंग के लिए जाना सच में मजेदार अनुभव हो सकता है। इन जगहों को भारत के सबसे खूबसूरत ट्रैक की सूची में शामिल किया जा सकता है।

भारत दुनिया के कुछ सबसे लुभावने ट्रेकिंग गंतव्यों का घर है, जिनमें से हर एक स्थान अद्वितीय दृश्य और रोमांचक अनुभव प्रदान करता है। आश्चर्यजनक परिदृश्यों का पता लगाने और प्रकृति से जुड़ने के लिए देश के 7 अविश्वसनीय ट्रैक के बारे में जान लीजिए। साथ ही आप इन जगहों पर ट्रैकिंग का लुत्फ इन महीनों में उठा सकते हैं ये भी जान लीजिए और उसी आधार में सफर की योजना बनाएं।

केदारकंठ ट्रैक

उत्तराखंड में कई अलौकिक दृश्यों वाली जगह हैं। ट्रैकिंग का शौक रखने वाले उत्तराखंड के विभिन्न ट्रैक में से कोई भी अपना सकते हैं, हालांकि केदारनाथ ट्रैक सबसे खूबसूरत माना जाता है। ट्रैकिंग पर पहली बार जाने वाले यानी बिगिनर्स के लिए यह ट्रैक बेहतरीन विकल्प है। बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच मग्न मुग्ध कर देने वाले दृश्य प्रस्तुत करता है। केदारकंठ ट्रेक जाने का सबसे बेहतरीन समय दिसंबर से अप्रैल के बीच का होता है।

हंपटा पास

हिमाचल प्रदेश का हंपटा पास सुंदर ट्रैक है जहां हरी भरी घाटियों और शुष्क रेगिस्तानों के विपरीत परिदृश्यों का अनुभव कर सकते हैं। हंपटा पास कुल्लू मनाली की घाटियों से शुरू होकर लाहौल की चंद्रा घाटी तक जाता है। यहां जाने का सबसे उत्तम समय जून से सितंबर के बीच का है।

रूपकुंड ट्रैक

उत्तराखंड का रूपकुंड ट्रैक प्राचीन कंकालों से भरी अपनी रहस्यमयी झील के लिए मशहूर है। यहां के लुभावने पहाड़ी दृश्यों के लिए के कारण ये पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है। इस स्थान पर ट्रैकिंग का सबसे अच्छा समय मई- जून और सितंबर से अक्तूबर का है।

संदकफू ट्रेक

पश्चिम बंगाल में संदकफू ट्रेक मशहूर है। ये ट्रैक भारत और नेपाल सीमा पर स्थित है, जहां से दुनिया की चार सबसे ऊंची चोटियों – एवरेस्ट, कंचनजंगा, मकालू और ल्होत्से के मनोरम दृश्यों देखे जा सकते हैं। ये पश्चिम बंगाल का सबसे ऊंचा स्थान है। अगर आप इस ट्रैक को घूमना चाहते हैं तो अप्रैल से मई और अक्टूबर से नवंबर के बीच जाएं।