Saturday , November 23 2024

गोवा के कुल व्यस्क आबादी के 50 प्रतिशत हिस्से का हुआ पूर्ण टीकाकरण, सीएम प्रमोद सावंत ने दी जानकारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गोवा के कुल व्यस्क आबादी के 50 प्रतिशत हिस्से का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह पहले ही गोवा के पूर्ण व्यस्क आबादी का टीकाकरण का एक डोज पूरा होने की बधाई दी थी.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर गोवा के कुल योग्य आबादी के 50 प्रतिशत लोगों के पूर्ण टीकाकरण की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि एक और शानदार मील के पत्थर में, गोवा में 50 प्रतिशत योग्य लोगों को अब 2 खुराक के साथ पूरी तरह से टीका लगाया गया है. इस कार्य में सहयोग करने के लिए सभी गोवावासियों का धन्यवाद व बधाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 सितंबर को वर्चुअल संवाद के दौरान गोवा के हेल्थ केयर वर्कर्स, डॉक्टर्स, नागरिक और वहां की सरकार को राज्य में 100 प्रतिशत योग्य आबादी को कम से कम कोविड-19 वैक्सीन के एक खुराक लेने पर बधाई दी थी.