Saturday , January 11 2025

बशर अल-असद का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ? सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की क्या है सच्चाई

दमिश्क: सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की तलाश की जा रही है। विद्रोही गुट के लड़ाके उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जिन्हें असद के बारे में जानकारी हो सकती है। इस बीच, एक फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ने बताया कि सीरिया की राजधानी दमिश्क से उड़ान भरने वाला आखिरी विमान इल्युशिन-76 था, जिसकी उड़ान संख्या सीरियन एयर 9218 और उस विमान में बशर अल-असद के सवार होने की संभावना जताई जा रही है।

विमान ने दमिश्क से उड़ान भरी और बाद में उसका संपर्क अचानक टूट गया। अब विद्रोही यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि असद के साथ क्या हुआ। विमान के उड़ान भरने से कुछ समय पहले विद्रोही सेनाओं ने हवाई अड्डे पर कब्जा करना शुरू किया। विमान पहले पूर्व की दिशा में उड़ान भरता है, फिर अचानक उत्तर दिशा में मुड़ता है। लेकिन थोड़ी देर बाद जब विमान होम्स (सीरिया का एक प्रमुख शहर) के ऊपर उड़ रहा था, उसका संपर्क टूट गया।

विद्रोहियों ने रविवार को दावा किया कि दमिश्क अब आजाद हो गया है और असद राजधानी छोड़कर भाग गए हैं। इसके बाद से असद का कोई सार्वजनिक बयान या मौजूदगी सामने नहीं आई। विद्रोही लड़ाके अब असद की तलाश में जुट गए हैं और विमान की रहस्यमयी उड़ान को लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही हैं कि वह सीरिया छोड़ चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि असद का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

सोशल मीडिया पर क्या कहा जा रहा है?

एक एक्स यूजर ने दावा किया कि विमान की अचानक ऊंचाई कम होने और दिशा बदलने से लगता है कि इसे किसी ने मार गिराया है। उन्होंने कहा कि विमान अचानक 3,650 मीटर की ऊंचाई से 1,070 मीटर तक नीचे आया और यह घटना के लेबनान के हवाई क्षेत्र के पास हुई। एक अन्य यूजर ने 3डी फ्लाइट रडार डाटा का हवाला देते हुए कहा कि असद का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।