Wednesday , January 8 2025

जब श्रीदेवी के साथ सीन करने पर घबराए अक्षय कुमार, ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ निर्देशक ने खोली पोल

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रहते हैं। अक्षय कुमार अपनी फिल्मी कहानी, डायलॉग के कारण काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में मेरी बीवी का जवाब नहीं डायरेक्टर पंकज पराशर ने श्रीदेवी की कुछ बातों को याद किया है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार बहुत नर्वस हो गए थे। श्रीदेवी ने उनसे पहले से रिहर्सल करने की सलाह भी दी थी।

श्रीदेवी से झिझकते थे अक्षय
सिद्धार्थ खन्ना के यूट्यूब चैनल पर पंकज पराशर ने अक्षय कुमार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि साल 1994 में अक्षय कुमार सिनेमा में नए थे। वे उन दिनों श्रीदेवी के साथ काम करने में झिझकते थे। उन दिनों श्रीदेवी बहुत बड़ी स्टार थीं।

जब अक्षय ने लिए 36 टेक
पंकज पराशर ने बताया, ‘फिल्म की शूटिंग के दौरान एक कोर्ट रूम सीन था, जिसके अक्षय ने 36 टेक लिए थे। इसको लेकर श्री देवी अपना धैर्य खो बैठीं और उन्होंने मुझसे कहा कि अक्षय को रिहर्सल करवाओ यार। हम पहले ही 36 टेक ले चुके हैं।’

अक्षय के लिए बजीं तालियां
उन्होंने कहा कि वे कोर्ट रूम का सीन था, कई बड़े डायलॉग्स भी वहां बोलने थे। अगर मैं मना कर देता तो ये अक्षय के आत्मविश्वास को खत्म कर देता। अक्षय ने जब अच्छा शॉट दिया तो टीम ने उनके लिए तालियां बजाईं। उन्हें इंडस्ट्री में काफी समय से काम करने का एक्सपीरियंस रहा है।

फिटनेस के लिए जाने जाते हैं अभिनेता
अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। पंकज ने इसे लेकर कहा कि वे सुबह 5 बजे उठ जाते थे और मुझे भी उठाते थे। वे मुझे योग करवाते थे। उन्होंने मुझे कुछ आसन भी सिखाए और उसे करते रहने की प्रेरणा भी दी। उनकी एनर्जी बहुत ही खास है। बता दें मेरी बीवी का जवाब नहीं की शूटिंग 1994 में हुई थी, लेकिन इसकी रिलीज में एक दशक से ज्यादा की देरी हुई। ये फिल्म 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।